लोकल इंदौर 25 जुलाईं। कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज स्पष्ट कहा कि वे जिन्दगी की आखिर सांस तक भाजपा से माफी नही मागूंगा।बटाला हाउस में हुई मुठभेड को फर्जी बताने के बयान को लेकर भाजपा ने उनसे माफी मागने के सवाल पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में कहाकि माफी नही मांगूगा।