दीपोत्सव के इस पर्व पर लोकल इंदौर की ओर से आप सभी मित्रों , सहयोगियों और पाठकों का हार्दिक अभिनन्दन।
दीपों का ये पर्व आपके जीवन में प्रकाश फैलाए। हमारी कोशिश रही है कि लोकल इंदौर की टीम आपको हर उस खबर से सबसे पहले अवगत कराए, जो शहर में उत्पन्न् हो रही हो। आपके स्नेह से हम ऐसा कर पाने में सफल हुए है। विगत एक वर्ष में हमने चाहे राजनैतिक घटनाक्रम हो या समाजिक खबरों में आगे रहने में सफलता पाई है। सहयोगी पत्रकारों का लोकल इंदौर हृदय से अभारी है कि उन्होंने अपनी गरिमा के अनुरूप हमें सहयोग दे कर संचार क्रांति के इस युग में जहॉं वाट्सअप और अन्य साधनों की भरमार है हमें आपके बीच़़ अपना वजूद बनाए रखने मे सहयोग दिया।
आपको एक बार फिर आप सभी को दीपपर्व की शुभकामनाऐं। आपका स्नेह बना रहे।