लोकल इंदौर .सिने स्टार राकेश दीवाना की बेटी का आरोप है कि उसके पिता की मौत डाक्टरों की लापरवाही से हुई है।आपरेशन के लिए उन्हें बेहोश करते वक्त सजगता नहीं बरती गई। बेहोश करने की दवा की ज्यादा डोज दी गई।उन्होंने डा .मोहित भंडारी के खिलाफ पुलिस में रिपोट भी लिखाई है सोमवार को राकेश दीवाना के शव का उनके शहर हाथरस में पोस्टमार्टम कराया गया ,
उल्लेखनीय है कि राकेश दीवाना की मौत इंदौर के मोहक अस्पताल में मोटापे का आपरेशन करने के बाद हुई थी .शव को लेकर हाथरस पहुँची उनकी बेटी ऋचा ने आरोप लगाया कि उनके पिता की मौत इंदौर के डाक्टर मोहित भंडारी की लापरवाही से हुई है। आपरेशन के लिए उन्हें बेहोश करते वक्त सजगता नहीं बरती गई। बेहोश करने की दवा की ज्यादा डोज दे दी गई।