दुकान का साइनबोर्ड लगाते युवक झुलसे
लोकल इंदौर 13 मई। अपनी दुकान का साइनबोर्ड लगाते हुए सोमवार को दो युवक हाईटेशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गए जिन्हे उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक युवक की हालत गंभीर है।
मिली जानकारी के अनुसार ये दुर्घटना एम आर 9 पर घटी । जहॉं प्रदीप और आलोक बिल्डिंग मटेरियल की दुकान का बोर्ड लगा रहे थे अचानक उन्हें हाइटेशन लाइन ने अपनी चपे
ट में ले लिया । दोनों को बुरी तरह झुलस जाने के कारण अस्पताल ले जाया गया । प्रकाश की हालत ज्यादा गंभीर है।