लोकल इंदौर .अपने परिजनों के साथ बारात ले कर गए दो भाईयों ने शादी की रस्में पूरी की और सात फेरे भी लिए और जब बिदाई का वक्त आया तो एक भाई अचानक गायब हो गया . वाकया गुरुवार अलसुबह पवननगर में हुआ। दामोदरनगर के अशोक यादव ने दोनों बेटे अरविंद व राहुल का विवाह पवननगर के कमल यादव की बेटी कोमल व कांता से तय किया था.बुधवार शाम दोनों भाई बरात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे थे. गुरुवार सुबह 6 बजे विदाई का वक्त आया तो पता चला कि दूल्हा (अरविंद) गायब हो चुका था.
देर तक नहीं आया तो उसके मोबाइल पर फोन किया। जबाव में अरविंद ने कहा कि मैं बॉम्बे अस्पताल के पास हूं। आ रहा हूं। कुछ देर तक वह नहीं लौटा तो फिर फोन किया। तब अरविंद ने कहा मैं बंगाली चौराहे पर हूं। आ रहा हूं। उसके बाद साढ़े 9 बजे फोन करने पर अरविंद ने कहा मैं मूसाखेड़ी चौराहे पर पहुंच गया हूं। फिर उसका मोबाइल बंद हो गया.घटना के बाद अरविंद के माता-पिता, भाई सहित सभी बराती संयोगितागंज थाने पहुंचे.उनके साथ कोमल के परिवार वाले भी थे। उन्होंने शक जताया कि अरविंद के साथ दो दोस्त धर्मेंद्र व विक्की उर्फ चोटी भी गायब हैं। अरविंद की बाइक भी नहीं दिखाई दे रही है। दोनों उसे बहला-फुसलाकर कहीं ले गए हैं।बाद में दुल्हा अपने घर पहुच गया .उसके अनुसार वह महू चला गया था पर कैसे उसे याद नहीं .