लोकल इंदौर . नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने के एक मामले में आज विशेष अदालत में उम्र कैद की सजा दी है .
विशेष न्यायाधीश आरपी शर्मा की अदालत में इस मामले में १२ गवाह पेश किये गये थे.आरोपी सुनील शर्मा (27) को ये सजा दी गई . आरोपी ने बानगंगा थाना क्षेत्र में 21 जून 2011 को शर्मा ने अपने पड़ोस में रहने वाली बच्ची को किसी बहाने से अपने घर के भीतर बुलाया और दरवाजा बंद करके उसके साथ दुष्कर्म किया था.