लोकल इंदौर एक जुलाई। रविवार को नगर निगम परिसर स्थित जयहिंद भवन में अखबार बेचने वाले एक नाबालिग लड़के के साथ दुष्कृत्य करने के आरोप में चैकीदार को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया ।
एमजीरोड़ पुलिस ने जानकारी के आधार पर जयहिंद भवन के चैकीदार की तलाश कर सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पच्चीस वर्ष का है और घटना के बाद मौके से फरार हो गया था जिसकी तलाश में करीब आठ स्थानों पर छापा मारा गया था।