
लोकल इन्दौरः15 फरवरी,सांवेर थाना क्षेत्र में शानिवार सुबह दूध से भरे एक वाहन के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वही एक गम्भीर रुप से घायल हो गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सांवेर से एक पीकअप रोज की तरह दूध का कंटेनर भरकर इन्दौर के लिए निकली थी.कछलाना के पास पीकअप अनियंत्रित होकर पलट गई.लोगों ने किसी तरह पीकअप वाहन के नीचे दबे सुनील निवासी सांवेर और रामचरण को बाहर निकला. अस्पताल पहुंचने से पहले सुनील की मौत हो गई. वही रामचरण गम्भीर रुप से घायल है. बताया जाता कि मृतक वाहन में हेल्पर का काम करता था.