दूसरी कम्पनी ने भी दो करोड़ रुपए सरेंडर किये
लोकलइंदौर 21अगस्त । आयकर विभाग ने गत गुरुवार को शहर मे जिन दो संस्थानों के चार स्थानों पर आयकर सर्वे की कार्यवाही प्रारम्भ की थी उनमे से दूसरी कम्पनी ने भी दो करोड़ रुपए सरेंडर किये है । एक कम्पनी पहली ही दो करोड़ सरेंडर कर चुकी है ।
आयकर के सूत्रों के अनुसार ये सरेंडर जैन इंजीनियरिंग एंड फ्रेबीकेशन ने किया है जब कीदूसरी कंपनी दूसरी कंपनी केपीटल कंस्ट्रक्सन प्रा. लि. पहले ही इतनी ही राशी सरेंडर कर चुकी है ।
गौरतलब है कि 30 से अधिक अधिकारियों की टीम ने गत गुरुवार शाम केपीटल कंस्ट्रक्सन प्रा. लि. के ए बी रोड और सपना संगीता रोड स्थित कार्यालयों पर तथा जैन इंजीनियरिंग एंड फ्रेबीकेश न के पालदा और शास्त्री मार्केट स्थित परिसरों पर कार्यवाही शु रू की थी ।