दृष्टिहीन युवाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम
लोकल इन्दौर, १८ सितम्बर ।एमएसएमई विकास संस्थान, इन्दौर द्वारा दृष्टिहीन युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण के जरिये आ त्मनिर्भर बनाने की विशेष पहल की गई है। इसी के तहत इ न्दौर के मध्य प्रदेश दृष्टिहीन कल्याण संघ के सहयोग से एक कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की गई जिसमें २५ दृष्टिबाधित प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दृष्टिहीन कल्याण संघ के किला मैदान स्थित कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया है।