देशों का भाषाई पत्रकारिता महोत्सव इंदौर में

लोकल इंदौर 24 मार्च । पूरे देश में अपनी विशिष्ठ पहचान बनाने वाला इंदौर प्रेस क्लब अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 28 से 30 मार्च तक सार्क देशों का भाषाई पत्रकारिता महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है। इस तरह का ये देश का पहला आयोजन होगा। इसी के साथ आगमी माह से अपना मासिक प्रकाशन प्रेस क्लब टाइम्स के रूप में करने जा रहा है।
इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल के अनुसार इस महोत्सव में सार्क देशों के अखबार और इलेक्ट्रॉंनिक मीडिया के 100 से अधिक संपादक शरीक होगें। अस महोत्सव में अनेक ज्वलंत विषयों के अलावा पत्रकारिता के दिशा और दशा पर भी विचार होगा। साथ ही देश के 15 पत्रकारो को मीडिया आवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।