लोकल इंदौर . ढाई साल पहले होलकर कॉलेज को देश की पहली साइंस यूनिवर्सिटी बनने के लिए प्रस्ताव को देहली नहीं भेजे जाने के कारण अब दर्जा दर्जा नहीं मिल सकेगा . पिछले ढाई साल से राज्य शासन द्वारा प्रस्ताव को लंबित रखे जाने के कारण केंद्र सरकार की तरफ से छतीसगढ़ स्थित रायपुर के साइंस कॉलेज को यह दर्जा मिल ने की संभावना बढ़ गई है .