लोकल इन्दौर 11 जुलाई ।भारत में पहली बार श्रोताओं के लिए आकाशवाणी के कार्यक्रम, गतिविधयॉं और स्टॉफ की जानकारी देने वाला फोल्डर आकाशवाणी एक झलक, इन्दौरआकाशवाणी द्वारा बनाया गया है । इस फोल्डर को एक एसएमएस कर निशुल्क प्राप्त किया जा सकेगा ।
आकाशवाणी इन्दौर के मीडिया प्रभारी श्री प्रवीण नागदिवे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्रोताओं की विशेष मांग पर इस तरह का फोल्डर बनाया गया है जिसे प्राप्त करने के लिए श्रोता एआरयू इन्दौर स्पेस अपना नाम एवं पता लिखकर 56060 पर मैसेज कर इसके निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं ।
नवीनतम साज सज्जा और गतिविधियों की जानकारी देने वाले इस फोल्डर का विमोचन केन्द्राध्यक्ष एस के कदम ने उपनिदेशक श्रोता अनुसंधान श्री के सी देवरिया, उपनिदेशक अभियांत्रिकी श्री एल एल पटेल, वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्री शशिकांत व्यास, विविध भारती की प्रभारी श्रीमती बीना पी शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी श्री सिद्धनाथ सोलंकी एवं खेतीगृहस्थी कार्यक्रम प्रभारी श्री रमेश भार्गव की मौजूदगी में किया ।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्री शशिकांत व्यास ने दिया । वहीं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश भार्गव ने माना ।