देश भर में किसी भी नेटवर्क पर बात करने की सुविधा मात्र 135 रू में
इंदौर 6 सितम्बर । भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने 2 जी और 3जी के मोबाईल उपभोक्तओं के लिए किसी भी नेटवर्क पर लोकल ही नहीं देश भर में कहीं भी कभी भी बात करने के
इंदौर बीएसएनएल के वरिष्ठ महाप्रबन्धक श्री गणेशचन्द्र पाण्डेय ने बताया कि मात्र 135 रूपए वाले इस स्पेशल टेरिफ बाउचर का उपयोग कर उपभोक्ता बीएसएनएल नेटवर्क के अलावा किसी भी नेटवर्क पर और देश में किसी भी शहर में बात करने की सुविधा का लाभ ले सकता है । श्री पाण्डेय के अनुसार इस इस स्पेशल टेरिफ बाउचर का उपयोग मात्र 30दिनों के लिए ही वैद्य होगा और इस सुविधा के अन्तगर्त 400 मिनिट ही बात करने की सुविधा होगी । इस स्पेशल टेरिफ बाउचर को बीएसएनएल के ग्राहक सेवा केन्द्रों के अलावा किसी भी फ्रेन्चाइजी और एजेन्ट से लिया जा सकता है।
लिए एक विशेष टेरिफ बाउचर जारी किया है ।