देश में माहौल कांग्रेस केन्द्र से जा रही है-रामलाल

लोकल इन्दौर 25 अप्रैल।देश में माहौल बन चुका है कि कांग्रेस केन्द्र से जा रही है और भारतीय जनता पार्टी सशक्त विकल्प के रूप में आ रही है। पार्टी की छवि से आम आदमी प्रभावित है और वह भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता में वहीं छवि देखना चाहता है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री रामलाल ने इंदौर में आयोजित नगर-ग्राम केन्द्रों के पालक-संयोजकों के संभागीय सम्मेलन में कही।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा हमारा लक्ष्य मिशन-2013 को सफल बनाना है।