लोकल इंदौर 23 जनवरी । भारत संरकार का पर्यटन मंत्रालय मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों तक देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए देहली और भोपाल के बीच एक टूरिस्ट सर्किट का प्रमोशन करने जा रहा है।जिसके तहत ग्वलियर ,ओरछा आगरा, खजुराहो शामिल है।
इंडिया टूरिज्म के सहायक निदेशक आर. के मिश्रा ने आज इंदौर में ये जानकारी देते हुए बताया कि इस टूरिस्ट सर्किट के तहत भारतीय पर्यटकों के अलावा विदेशी पर्यटकों को इन स्थलों की ओर आकर्षित करना है। लोकल इंदौर से चर्चा में उन्होंने बताया कि इस सर्किट में आने वाले पर्यटकों को लिए सात दिन का पैकेज रहेगा जो इन स्थानों का अवलोकन कर सकेगें। देहली और भोपाल दोनों ही स्थानों पर रेल आवागमन की सुविधा को ध्यान में रख कर ये सर्किट बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि ये राज्य सरकार या प्रायवेट आपरेटर तय करेगें वे इस सर्किट तक कैसे पर्यटकों को ला सकते है।
उनके अनुसार विश्व में अभी भारतीय पर्यटन को बढावा देने के लिए विभाग अनेक गतिविधियों को संचालित कर रहा है।