देह व्यापार वाली युवतियों के फर्जी निकले पते

लोकल इंदौर 8 जून , चार दिन पहले सपना संगीता रोड पर मसाज पार्लर के नाम पर देह व्यापार करने के आरोप में पकडाई युवतियों ने पुलिस कोप भी चकमा देने के लिए अपने पते गलत लिखवाये थे . मामले में मसाज पार्लर की संचालोक संजू सहित 6 युवतियों को पुलिस ने छापा मार कर अपनी हिरासत में लिया था, जेल में बएंड इं युवतियों के बताये पते की जब महिला थाने को जाँच सौंपी गयी तो ये राज सामने आया कि तीन युवतिर्यो ने jo पते लिखवाये थे वे फर्जी निकले है . अब उनसे असली पते लिखाने और उसका एड्रेस प्रूफ देने को कहा गया है