दोस्त ही निकले कातिल
लोकल इंदौर 7 अगस्त । इंदौर पुलिस ने शनिवार को मिश्रनगर में हुई व्यवसायी की हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफतार कर लिया हैं। दोनों आरोपी मृतक के दोस्त हैं और डंपर संचालन में हुए घाटे को लेकर हत्या करने की बात कबूल रहे हैं।।
एएसपी राकेश सिंह ने पत्रकारों को बताया कि बताया शनिवार सुबह हुई अनीश सिंह की हत्या के मामले में अमित यादव निवासी दुर्गानगर व अंकुर उर्फ अंकुश श्रीवास्तव निवासी नालंदा परिसर को मंगलवार सुबह अन्नपूर्णा पुलिस द्वारा गिरफतार कर लिया गया हैं।उन्होनें बताया कि पुलिस को घटना के बाद मिले सूरागों के बाद से इन दोनों पर शक था और लगातार उनकी घेराबंदी के प्रयास किए जा रहे थे। उनकी लोकेशन यूपी में मिलने के बाद पुलिस का शक और पुख्ता हो गया था। शुक्रवार रात दोनो आरोपी व राजा पार्टी में अनीश के साथ गए थे।राजा ने पुलिस को बताया कि रात को आखरी समय में अमित व अंकुर ही अनीस के साथ थे। सोमवार को पुलिस को कुछ दोस्तों ने आकर बताया कि अमित व अंकुर ने उन्हें कॉल कर बताया कि उन्होंने ही हत्या की है। श्री सिंह ने बताया कि पार्टी में अंकुर एवं मृतक अनीससिंह ने शराब पी।इसके बाद आरोपी अनीस के घर आए यहा पर डंपर संचालन को लेकर हुए विवाद के बाद अनीस की हत्या कर दी गई।