लोकल इन्दौर 24 अगस्त । बाणगंगा में 20 ओर 21 अगस्त् को हुए दो कत्ल के मामले का शनिवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए 5 आरोपियो कोगिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक, जिला इन्दौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि सुरेन्द्र पिता शिवप्रसाद निषाद (19) निवासी मुखर्जी नगर की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी औरअगली सुबह 21अगस्त को कुशवाह नगर में चैन स्नैचर व गुण्डे रवि उर्फ बड़ा बाटा पिता अयोध्या प्रसाद की लाश मिली, जिसकी भी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी थी। दोनों मामले में पांच आरेपियों को गिरफतार किया गया है।