दो किशोरियां लापता
लोकल इंदौर 15 जनवरी । रूपराम नगर मे रहने वाली दो किशोरियां सोमवार रात से लापता हो गई है। पुलिस मामला दर्ज कर इन्हें ढूंढने मे जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार मेन रोड पर विजय अपार्टमेंट में रहनेवाली ये दानो किशोरियां 13 साल की है। दानों सोमवार शाम से गायब है देर रात पुलिस में परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई ।