दो को जेल तीन को पुलिस हिरासत By Local Indore - 30/07/2013 0 315 Facebook Twitter WhatsApp Telegram लोकल इंदौर 30 जुलाई। पीएमटी फर्जीवाडे मामले में मंगलवार को अदालत ने व्यापम अधिकारी नितिन महेन्द्रा और डा. अजय को जेल भेजने के आदेश देते हुए अन्य तीन आरोपियों संतोष ,सुधीर और तंरग को 5 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजने के आदेश दिए है।