लोकल इंदौर 1जून रविवार सुबह परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के नंदी ग्राउंड में एक युवक की लाश मिली है । लाश करीब दो दिन पुरानी है जिसे कुत्ते नोच रहे थे । फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है । मामले में परदेशीपुरा पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरूकर दी है ।
घटना परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के नंदीग्राउंड की है । यहाँ जब रोज की तरह सुबह बच्चे खेलने पहुंचे तो उन्हें झाड़ियो के बीच एक लाश पड़ी दिखी जिसे कुत्ते नोच रहे रहे थे । लाश करीब दो पुरानी है । घटना की जानकारी मिलते ही परदेशीपुरा पुलिस मोके पर पहुंची । फिलहाल युवक कौन है और उसकी मौत कैसे हुई इसका खुलासा नहीं हो सका है । मामले में परदेशीपुरा पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी है ।