दो दिन में एक्सयूवी500 की 7200 बुकिंग
इंदौर १२ जून । भारत की प्रमुख एसयूवी निर्माता महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड के नए वाहन एक्सयूवी500 जिसकी ८ जून को अखिल भारतीय स्तर पर बुकिंग प्रारंभ की गयी थी को मात्र दो दिनों में ही अच्छा प्रतिसाद मिला है
पूरे भारत में इस नए वाहन को 8 जून से महिन्द्रा डीलरशिप में 40 हजार रूपयों में बुक किया जा रहा है ।
कंपनी की ओर से जारी जानकारी में बताया गया किइन दो दिनों में ७२०० से अधिक कि बुकिंग की गयी है | उल्लेखनीय है कि ये मॉडल पूरी तरह से भारत में ओर भारतीय सामान से बना है । कंपनी ने इन वाहनों को सात आकर्षक रंगों ओर दो मॉडल प्रस्तुत किया है ।अभी वाहन के लिए दो सप्ताह से दो माह तक का वेटिंग है और यह वाहन के कलर ओर मॉडल पर निर्भर है ।एक्सयूवी500 की टेस्टिग भारत के अलावा विदेशो मे भी की गई है और इसे अब तक 22 पुरूस्कार मिल चुके है ।आधुनिक तकनिक और अनेक नई सुविधाओं युक्त इस एक्सयूवी500 से कंपनी को खासी उम्मीद है