लोकल इंदौर 16 अप्रेल। महू से दिनेश सोलंकी । राजनैतिक धमाचौकड़ी के बाद आम्बेडकर जन्मस्थली, महू फिर वीरान हो गई है। PWD द्वारा गन्दी पड़ी जन्मस्थली की आज तीसरे दिन भी सुध नही ली है जबकि 14 अप्रैल की शाम से ही इसे साफ़ सुधरा किया जाना चाहिए था। संगमरमर का खूबसूरत ये स्मारक इस समय बुरी हालत में है। जहाँ तहाँ गंदगी बिसरी पड़ी है। सीढ़ियों पर गुलदस्ते तो सड़क पर कचरे का ढेर है। प्रथम मंज़िल के गेट पर ही मधु मख्खियों ने कब्ज़ा कर लिया है जहाँ डर के मारे कोई जा नही पा रहा है। ताज़ा चित्रों की जुबानी देखिये