लोकल इंदौर, 2 जन.। जिला माहेश्वरी महिला संगठन की मेजबानी में विख्यात मास्टर शेफ श्री संजीव कपूर इंदौर में ३ और ४ जनवरी को लाईव कुकिंग वर्कशाप में 400 से अधिक महिलाओं को रसोई के गुण बताएगे .साथ ही इंदौर में उनके प्रथम लाईव कुकिंग वर्कशाप में भाग लेने वाली महिलाओं को आकर्षक गिफ्ट हेम्पर भी दिया जायेगा।
लाईव कुकिंग वर्कशाप में मुख्य रूप से थाई, मेक्सिकन, वेजिटेबल्स, डेजर्टस, सलाद, सूप एवं मॉकटेल्स् जैसे अनेक व्यंजनों की रेसिपी भी बतायेंगे और रसोईघर में काम आने वाले वंडरशेफ सुपर तंदूर, पिज्जा पेन, ज्यूसर, मिनी चॉपर, चम्मच, कड़छी, आलू छीलने के आटोमेटिक पीलर, दही-छाछ मथने के स्टऊेनर आदि टूल्स के अलावा 35 से अधिक तरह के शाकाहरी मसालों, रेसिपी बुक्स, डी.वी.डी. का प्रदर्शन भी करेंगे।