दो फरार बदमाश गिरफतार
इंदौर 5जून।लंबे समय से फरार चल रहे दो बदमाशो को काईम बांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
क्राइम ब्रांच के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एरोड्रम व हीरानगर थाने के फरार आरोपी सुरेश उर्फ सूरी पिता सीताराम तिवारी (24) निवासी जय भवानीनगर व एरोड्रम क्षेत्र से फरार राहुल उर्फ हाथीपाला पिता ओमप्रकाश चौहान (22) निवासी जय भवानीनगर को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने बताया कि दोनो आदतन अपराधी है ओर दोनों के खिलाफ कई वारंट निकले हुए थे। वे लंबे समय से फरार चल रहे थे।आरोपियों से मोबाइल व गाडियां भी जब्त की गई है।