लोकल इंदौर 2 अप्रेल । शहर में मंगलवार को दो युवको ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी। द्वारका पुरी निवासी 25 साला बबलू तथा बाणगंगा के सोनू रघुवंशी ने अपने घर मे फांसी लगा कर जान दे दी । परिजनो के अनुसार दोनों ने फांसी क्यो लगाई इसका कारण उन्हे नही मालूम । पुलिस मामले की जॉंच कर रही है।