दो लोगों ने दी अपनी जान
लोकल इंदौर 5 जून शहर में बीते 24 घंटो में दो लोगों ने अपनी जान दे दी।दोनों ही घटनाओं में कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। आज सुबह अन्नपूर्णा इलाके में रहने वाले मनीष् व्यास ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।मनीष एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में सुपरवाईजर था। इसी तरह भागीरथ पुरा में रहने वाले रवि ने उपचार के दौरान दम तौड दिया उसने अज्ञात जहरीला पर्दाथ खा लिया था । दोनो घटनाओं में कारण का खुलासा नहीं हो पाया हैं।