दो व्यक्ती रेल से कटे : शिनाख्त नहीं
इंदौर 27 मई । इंदौर के समीप बने दो रेलवे स्टेशन के समीप दो लोगो की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। एक घटना लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के पास घटी तो दूसरी राजेंद्रनगर रेलवे स्टेशन पर घटी। दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
रेलवे पुलिस के अनुसार राजेंद्रनगर रेलवे स्टेशन की पटरी पर एक व्यक्ति की ट्रेन से कटने के कारण मौत हो गई। उसकी उम्र लगभग 50 साल है। उसके दाहिने हाथ पर नीलेन्द्र शमी व बाएं हाथ पर कृष्ण भगवान की मूर्ति गुदी है।दूसरी ओर, लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन की बड़ी लाइन पर लगभग 35 वर्षीय युवक कट गया। दोनों के शव को पीएम के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस शिनाख्त में जुटी है।