दो हजार रूपए की रिश्वत लेते कार्यालय सहायक पकड़ाया
लोकल इंदौर 11 फरवरी । लोकायुक्त ने आज दो हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए आदिम जाति कल्याण विभाग के एक कार्यालय सहायक को रंगे हाथों पकड़ा ।
लोकायुक्त ने ये कार्यवाही अजय चंदोरिया, निवासी न्यू गौरी नगर की लिखित शिकायत के बाद की । आरोपी सहायक नरेन्द्र भोर उससे उसकी 32 450 रूपए की छात्रवृति स्वीकृत कराने के लिए रिश्वत मांग रहा था । जिसे आज रंगें हाथों पकड लिया गया ।