लोकल इंदौर ।शिवराज मंत्रीमंडल में तीसरी बार शामिल कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज कहाकि जिसे दौड़ना हो वो मेरे साथ रहे और जिसे चलना हो वो ताई के साथ जाए ।
एकता के लिए आज हुई दौड़ में सांसद सुमित्रा महाजन के सामने दिए उनके इस बयान को लोकसभा के चुनाऒ को लेकर देखा जा रहा है ।