द्रोपद्री के चीरहरण के बाद मैंने दिल जीत लिया -पूजा

लोकल इंदौर ११२ जून . स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे सीरियल महाभारत में द्रोपदी का किरदार निभा रही पूजा शर्मा बुधवार को अपने शो प्रमोशान के लिए शहर में थी। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि धारावाहिक अब उस मोड़ पर है जहां किरदार स्टेबलिस हो चुके हैं। कहानी अब 18 दिन युद्ध पर केंद्रीत है। मेरे विषय में सिर्फ इतना ही कहना चाहती हूं कि दर्शक मुझे जिस भी रूप में पसंद करें, मैं हमेशा खुश रहूंगी। द्रोपद्री के चीरहरण के एपीसोड के बाद शहरी दर्शकों का मन जीत लिया है ,अब में उनकी चहेती बन गयी हूँ .