धमकी देना पडा कांग्रेसी पाषर्द को भारी
लोकल इंदौर 9 अगस्त .. तुकोगंज पुलिस ने कांग्रेसी पाषर्द रवि वर्मा के खिलाफ एक युवक को मोबाइल पर धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया है। टीआई अशोक तिवारी ने बताया कि श्रीनाथ विहार अपार्टमेंट स्नेहलतागंज निवासी अमित बरालिया ने पुलिस को शिकायत की हैं कि उन्होंने बंशी ट्रेड सेंटर में एक दुकान खरीदने का सौदा 8 लाख रुपए में किया है।इसके एवज में बयाना देने के बाद लिखा पढ़ी भी हो चुकी है।अमित ने बताया कि उसे 9826060006 नंबर से फोन आया और फ़ोन करने वाले ने कहा कि उक्त दुकान हमने 14 लाख में खरीद ली है। यदि तुम्हे दुकान चाहिए तो हमसे बात करनी होगी। जब उन्होंने पहचानने से इनकार किया तो कहने लगा कि मैं पार्षद रवि वर्मा हूं। साथ ही धमकी भी दी है। अमित ने उसकी पूरी धमकी रिकार्ड कर ली है। पुलिस ने पार्षद के खिलाफ धमकी देने का केस दर्ज किया है।