धार का युवक इंदौर में पिस्टल बेचेते पकडाया
लोकल इन्दौर 13 फरवरी । मनावर धार के 22साल के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से दो 9 एमएम देशी पिस्टल, एक देशी रिवाल्वर तथा एक जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किया है। पुलिस की माने तो वह इंदौर में बेचने की कोशिश में था।
नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा राजेश दंडोतिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक लड़का पिस्टल व देशी कट्टे की डिलेवरी देने की फिराक में हुकुमचंद मील क्षैत्र में घूम रहा है, हुकुमचंद मील गेट के सामने से आरोपी बबलू उर्फ दिलीप पिता केरिया सिंघारे जाति भील (22) निवासी ग्राम सिंघाना तहसील मनावर जिला धार को पकड़ा ओर उसके पास ये समान जप्त किया गया ।