नकली गिन्नी दे कर धोखाधडी करने वाला गिरोह पकडाया

crimeलोकल इंदौर 31 जनवरी । पुलिस ने आज सोने की गिन्नी के बहाने नकली गिन्नी दे कर धोखाधडी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 किलो से अधिक की नकली सोने की गिन्नयॉ सहित दो किलो चांदी के गहने बरामद किए है। मिली जानकरी के अनुसारशहर में कुछ बाहरी लोग आकर एक व्यापारी से सोने की गिन्नीओं का सौदा करने वाले है की सूचना परअपराध शाखा की टीम के एक आरक्षक को मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर सौदा करने हेतु भेज गया जहां एक संदिग्ध व्यक्ति जिसने अपना नाम निक्की बताया और असली सोने की गिन्नी सेम्पल हेतु दी। जिसकी जांच कराने पर वह गिन्नी असली सोने की होना पायी गयी। संदिग्ध निक्की से इसी गिन्नी के आधार पर लगभग 1 किलो से अधिक गिन्नीयों का सौदा करने हेतु चर्चा की गयी तथा संदिग्ध निक्की द्वारा उक्त आरक्षक को सोने की गिन्नीयां दिखाते ही निक्की को टीम द्वारा हिरासत में लिया गया जिसने स्वयं का नामनिक्की पिता हेमराज (19) जाति कुम्हार निवासी बस स्टेण्ड गली नं. 3 राजीव मोहल्ला नागदा होना बताकर अन्य साथी सुरेद्गा पिता धन्नाराम (25) जाति धोगधारा निवासी बी/3 सुल्मानपुरी दिल्ली हाल गांधीनगर भोपाल एवं दानी बाई उर्फ मंजू पति कन्हैयालाल(57) निवासी बस स्टेण्ड के पीछे नागदा के भी सामिल होने की पुष्टि की गयी जिन्हे भी हिरासत मे लिया गया। संदिग्धों को हिरासत में लेकर सखती से पूछतांछ करने पर देवास, उज्जैन, भोपाल एवं अन्य स्थानों पर इसी प्रकार की घटनाएं करना स्वीकार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×