नकली चेकबुक इशु करवाकर लाखो की ठगी करने वाले पकडाए

लोकल इंदौर २४ जुलाई . इंदौर पुलिस ने दो ऐसे युवको को पकड़ा है जिन्होंने शहर के कई बेंको के खातेदारों की नकली चेकबुक इशु करवाकर पंद्रह लाख रूपये निकाल लिए..दोनों ने मिलकर शहर के पलासिया के आलावा विजयनगर थाना क्षेत्र के बेंको और जुनी इंदौर थाना क्षेत्र के भी एक बेंक में इसी तरह से धोखाधड़ी कर चुना लगाया है
पलासिया पुलिस को पूछताछ में संतोष और रितेश नामक इन युवकों ने बताया कि उन्होंने सिमरन ज्वेलर्स को दिए चेक की उन्होंने फोटोकोपी करवाकर फर्जी साइन करना सीख लिया.. इसके बाद बेंक में डुप्लीकेट पासबुक के लिए आवेदन दिया.. वहा से पासबुक डाकघर द्वारा निकलने पर खुद इस बात का पता करते कि उस इलाके का डाकिया कौन है.. और फिर रितेश डाकिये के पास जाता और संतोष को चेकबुक का मालिक बताकर उससे फोन पर बात करवाता और चेकबुक ले लेता.. और इसी तरह से आठ लोगो को अपना शिकार बनाकर दोनों ने एक साल में पंद्रह लाख रूपये का चुना लगा दिया..