लोकल इंदौर21 जुलाई। इंदौर में नकली पुलिस के कारनामों से परेशान इंदौर पुलिस को बीती रा एक नकली टीआई पकडाई में आ गया । इस नकली टीआई का नाम जीवन बताया गया है। बीती रात इस नकजी टीआई ने एक रिक्शा चालक को पकड कर उससे कागजात चैकिंग के नाम पर हजार रूपए मांगे थे मगर बीस रूपए में मान गया था। बाद मे गश्त कर रहे जवान इसे पकड कर थाने ले आए थे।