नकली नोट चलाते दो भोपाली पकडाए

लोकल इंदौर 21 जून । पुलिस ने चन्द्रनगर मे पान की दुकान पर नकली नोट चलाने का प्रयास कर रहे  भोपाल के दो युवको को पकडा । इंदौर की श्रद्धाश्री कालोनी मे रह रहे इ न युवको के पास से  नकली नोट छापने का प्रिटर औ र कागज सहित एक हजार, पॉंच सौ और सौ सौ रूपए के कुल दस नोट भी जप्त किए गए ।

पुलिस  विजय नगर से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों की शिनाख्त मुकेश विश्वकर्मा और अरूण सिंह के रूप  में की गई है ।दोनो भोपाल के निवासी है । हालफिलहाल वे इंदौर की श्रद्धाश्री कालोनी किराए के मकान मे रह रहे थे । पुलिस उनसे विस्तृत पूछताछ में जुटी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×