नकली पुलिस ने वृद्ध दम्पति को ठगा
इंदौर 10 मई । शाम को घुमने निकले एक वृद्ध दम्पति को आज नकली पुलिस ने ठग लिया और वृद्धा के हाथ मे पहने सोने के कडे उतरा लिए ।
पुलिस के अनुसार घटना एचआईजी क्षेत्र की है जहॉं केवलचन्द्र अपनी पत्नी चन्द्रकांता 70 साल के साथ शाम की सैर को निकले थे । उनके पास वर्दी धारी दो युवक आए और उन्होने हत्या का भय दिखा कर चन्द्रकांता के हाथों मे पहने कडे उतरवा कर कागज की पुडिया बॉंध कर दे दी जो उनके पति ने जेब मे रखे। जब घर आ कर दम्पत्ति ने कडे देखे तो प्लास्टिक के निकले । दम्पत्ति का का कहना है कि उन्हे सम्मोहित किया गया था। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है ।