
गणेश ऋषि पैलेस का निवासी है और चेन्नई से शादी अटेंड कर लोट रहा था। उसके साथ उसकी पत्नी वंदना , उसका साला और बच्चा भी था । पीड़ित गणेश ने बताया कि वह सब राजेंद्र नगर बस स्टॉप पर जैसे ही उतरे उसी वक़्त चार अनजान युवक दो मोटरसाइकिल पर सवार उसके पास आये और उसको धमकाने लगे कि वह सब पुलिस के आदमी है। वह लोग गणेश और उसके साले को १ किलो मीटर दूर अपनी मोटरसाइकिल पर बिठा के सुनसान इलाके में ले गए। वहा उनके साथ मारपीट कि गयी तथा बैग में रखे पोने दो लाख रूपए छिन कर ले गए। पीड़ित का आरोप है कि बस में साथ मे सवार अर्चना नामक महिला ने लूट करवाई है तथा राजाराम नामक युवक ने उसको समझोते के लिए फ़ोन भी किया था। वही दूसरी और पुलिस अधिकारी लूट कि घटना को संधिग्द मान रही है। गणेश को इतनी बड़ी रकम उसके जीजा ने कर्नाटका में दिए थे मकान बनाने हेतु । फ़िलहाल पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जाच शुरू कर दी है।