लोकल इंदौर 19 मार्च। पुलिस ने अवैध वसूली करने के आरोप में पॉंच लोगों को हिरासत में लिया है लेकिन इनमें एक असली पुलिसकर्मी निकला ।ये पुलिस कांस्टेबल अपने चार अन्य दोस्तो के साथ मिल कर रात के समय वाहनों को रोककर वसूली करती था । पुलिस को अब इस गैंग से कई वारदातों के खुलासे की उम्मीद है ।
सोमवार रात उज्जैन से संजय कुमार गाड़ी में प्याज भरकर इंदौर लाते समय इन पांचो लोगो ने मरीमाता चौराहे पर रोका और उससे गाड़ी के कागज मांगे । इन लोगो पर वाहन चालक को शंका हुई तो उसने कागज दिखाने से मना कर दिया । तब इस गैंग के लोगो ने उसके साथ मारपीट कर उसे कोतवाली थाने चलने को कहा तब वहान चालक थाने चलने को तैयार हो गया । थाने जाने की जगह इस गैंग के लोगो ने उसे फिर सियागंज में रोक लिया और मामले को वही रफादफा करने के बदले 200 रुपये मांगे । जिसके बाद मामला 50 रुपये में सुलझा । लेकिन तब तक वाहन चालक समझ चूका था की ये नकली पुलिसकर्मी है । उसने तुरंत इसकी शिकायत सियागंज पुलिस चोकी पर की तब पुलिस ने घेराबंदी कर सभी पांचो आरोपियों को पकड़ लिया ।