नकली सीडी का जखीरा बरामद
इंदौर २८ अप्रैल क्राइम ब्रांच की टीम ने महारानी रोड पर एक दुकान पर छापा मारकर हजारों की संख्या में नकली सीडी बरामद की है। काइम ब्रांच ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महारानी रोड पर स्थित रवि रेडियो एण्ड म्यूजिक सेंटर पर छापा मार कर 4 से 5 हजार नयी फिल्मो की टी.सीरीज व व्हीनस कंपनी की कॉपीराईड सीडियां जप्त की तथा आरोपी रवि पिता मोहनलाल निवासी लाडका नगर इंदौर को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली के सुपुर्द किया गया हैं