नगर पंचायतों के वार्डों का आरक्षण सम्पन्न
लोकल इंदौरः27 जुन, नगरीय निकायों के चुनाव के लिये जिला प्रशासन ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में जिले की आठों नगर पंचायतों के वार्डों का वर्गवार आरक्षण किया गया।
कलेक्टर आकाश त्रिपाठी, अपर कलेक्टर रवीन्द्र सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर शरद श्रोत्रिय और परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण प्रवीण कुमार उपाध्याय की मौजूदगी में जिले की नगर पंचायत महूगांव, बेटमा, राऊ, सांवेर, मानपुर, गौतमपुरा, हातोद और देपालपुर के वार्डों का चुनाव आयोग के निर्देशानुसार वर्गवार आरक्षण किया गया । महिलाओं के लिये 50 प्रतिशत आरक्षण किया गया। जनप्रतिनिधियों के मौजूदगी में अजा, अजजा, पिछड़ा वर्ग महिला और अनारक्षित वर्ग के लिये आरक्षण किया गया। वार्डवार आरक्षण सूची परीक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर के अनुमोदन के उपरांत जारी की जायेगी।