नग्न दौडताआया और काट डाला अपना लिंग

लोकल इंदौर 3मार्चं। वह दौडता हुआ नग्न अवस्था में हेयर सेलून में आया। कर्मचारी से उस्तरा छीना और अपना लिंग को काटा और नीचे फैंका , खून की धार के साथ दर्द की तडप से चीखते हुआ वह बाहर दौड पडा । जिसने भी ये मंजर देखा सहम गया । बाद में सडक पर पडे युवक को एमवाय ले जाया गया जहॉं इसका इलाज जारी है। बताते है युवक ने वहॉं भी डाक्टरों से बदतमीजी की।
मिली जानकारी के अनुसार 35 साल के इस युवक की पहचान शाहिद पिता हमीद हुसैन निवासी तराना के रूप में की गई है वी अपनी मां के साथ आजाद नगर में रहता है।