नदी में बहे दोनों युवको के शव मिले
लोकल इंदौर 4 सितम्बर । खेरल नही में रववार और सोमवार को बहे दानो युवको के शव आज सुबह मिल गए । रविवार को दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गऐ योगेश
थोरात और सोमवार को पैर फिसलने से बहे बल्लू का शव आज रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया । एक शव क्षि्प्रा नाके केपास तो एक चोरल पुल से 4 किमी देर झाडियों मे पाया गया ।