लोकल इंदौर 19जुलाई । मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग की बैंच की सुनाई के दौरान आज आए एक प्रकरण में पिता द्वारा अपनी नन्ही बच्ची पर फ्रिज का टंडा पानी डालने और सर्दी होने पर जबरन शराब पिलाने तथा पत्नी को शक के आधार पर मारपीट करने का प्रकरण सामने आया ।
पति पत्नी के बीच के इस मामले में आज पत्नी ने रो रो कर अपना दुखडा सुनाया ।पति की प्रताडना से तंग हो कर अपने माता पिता के यहॉं रहने वाल इस महिला ने आयोग के समक्ष अपने ससुराल में रहने की इच्छा जताई लेकिन पति से सुरक्षा की भी मॉंग की । आयोग ने चार साल की बच्ची के मुह से हकीकत सुनकर पिता को फटकार लगाते हुए निर्दैश दिए कि वह आइन्दा ऐसा न करे । आयोग की दोनो सदस्यों ने महिला द्वारा नौकरी के सिलसिले में अन्य लोगों से बात करने पर शंका करने पर भी पति डॉंट पिलाते हुए एक दूसरे पर विश्वास करने की बात कही ।