नया कर नहीं लगाया गया
लोकल इंदौर 15 अप्रैल इन्दौर के महापौर कृष्नमुरारी मोघे ने सोमवार को अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश किया। निगम का बजट करीब 1980 करोड का है। जो 64 करोड के घाटे का बजट है। बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया है। वही आगामी वित्त वर्ष 2013-14 में निगम को विभिन्न मदों से करीब 1979 करोड 55 लाख की आय होने की सम्भवना जताई गई है। तो दूसरी ओर 1987 करोड 53 लाख रुपये खर्च करने की बात कही गई है। वही कांग्रेस ने इसे जन विरोधी बजट बताया है