लोकल इंदौर .भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की इस सप्ताह होने वाली इंदौर यात्रा को ले कर जिला प्राशासन अलर्ट हो गया है मुख्यमंत्री ने तैयारियों के लिए आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी मोदी के साथ इंदौर आ रहे है . इंदौर के भाजपा एवं प्रशासनिक सूत्रों ने भी मोदी एवं सीएम के पहुंचने की बात कही। मंगलवार या बुधवार को होने वाले इस संक्षिप्त दौरे में वे विजय नगर स्थित संत भय्यू महाराज के निवास पर उनके पिताजी विश्वासराव देशमुख को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे।