लोकल इन्दौर, 20 जनवरी। इन्दौर स्पोर्टस् राईटर्स एसोसिशन (इस्पोरा) की वार्षिक खेल स्पर्धाओं में टेबल-टेनिस में नरेन्द्र भाले तथा बैडमिंटन में धर्मेश यशलहा विजेता रहे।
नेहरू स्टेडियम में खेली गई टेबल-टेनिस स्पर्धा के फायनल में नरेन्द्र भाले ने रफी मोहम्मद शेख को 11-6, 11-5, 11-4 से हराया। इसके पूर्व खेले गये सेमीफायनल में भाले ने विकास मिश्रा को तथा रफी ने राजेश मिश्रा को पराजित किया था। बैडमिंटन के खिताबी मुकाबले में धर्मेश यशलहा ने रफी मोहम्मद शेख को 21-18, 17-21, 21-14 से पराजित किया। सेमीफायनल में धर्मेश ने विजय रांगणेकर को तथा रफी ने राहुल शेलगांवकर को हराया था।