लोकल इंदौर .वेतनवृद्धि और पदोन्नति की मांग को लेकर इंदौर एम वाय अस्पताल के नर्सिंग एसोसिएशन ने बेमियादी हड़ताल कर दी .हालांकि सीनियर नर्स और आपातकालीन सेवा से जुड़ा नर्सिंग स्टाफ काम पर बना हुआ है.. वहीं दूसरा धड़ा हड़ताल पर अड़ गया है..अस्पताल के बाहर हड़ताल पर बैठे नर्सों ने कहा कि उनकी 3 वेतनवृद्धियाँ रूकी हुई हैं..जबकि रीवा, ग्वालियर, सागर के मेडिकल कॉलेज में नर्सों को ये मिल चुकी हैं… साथ ही डीपीसी हुए 20 साल से ज्यादा का समय हो चुका है… तो डीपीसी कराने की मांग भी नर्सिंग स्टाफ ने की। नर्सिंग एसोसिएशन का दावा है कि उनसे जुड़े करीब एक हजार मेल और फीमेल नर्स हड़ताल पर बैठे हैं..